Jind : जींद में पोल्ट्री फार्म पर काम करते समय 2 लोगों को लगा करंट, एक की मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी मृतक की शादी

On: September 4, 2025 12:35 AM
Jind Safidon poultry farm electric shock person died due to negligence in working without safety case registered

Join WhatsApp

Join Now

Jind Electric Shock death : जींद के सफीदों में बिना सेफ्टी बिजली उपकरणों का काम करते समय दो लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गए। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी तीन माह की बेटी है। पुलिस ने मृतक सफीदों निवासी देवेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के पिता ने पोल्ट्री फार्म संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिना सेफ्टी उपकरण दिए काम करवाया, जिस कारण यह हादसा हुआ। सफीदों पुलिस (Safidon police) को दी शिकायत में सफीदों की शिव कॉलोनी के वार्ड 17 निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। उसको एक बेटा, दो बेटी हैं। उसके बेटे देवेंद्र की 2024 में शादी हुई थी और उसको एक तीन महीने की बेटी है।

देवेंद्र पानीपत रोड पर अनिल पोल्ट्री फार्म में डेढ़ साल से 10 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी कर रहा था। बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे खाना खाने के बाद उसका बेटा देवेंद्र काम पर चला गया। दोपहर 12 बजे के करीब उसे सचूना मिली कि पोल्ट्री फार्म पर काम करते समय देवेंद्र और खेड़ा खेमावती निवासी राममेहर को बिजली का करंट लग गया है और उन्हें उपचार के लिए सफीदों सिविल अस्पताल (Safidon civil hospital) में ले जाया गया।

वह अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि उपचार के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई जबकि राममेहर उपचाराधीन है। इस दौरान उसे ये पता चला कि पोल्ट्री फार्म मालिक अमित ने किसी तरह के सेफ्टी उपकरण नहीं दिए थे। सेफ्टी उपकरणों के बिना बिजली का काम करते समय वह करंट की चपेट में आ गया। यह मालिक की लापरवाही है।

अगर अमित दस्ताने वगैरह उपलब्ध करवा देता तो यह हादसा नहीं होता। शमशेर ने पुलिस को शिकायत देकर अमित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सफीदों शहर थाना पुलिस (safidon city police) ने पोल्ट्री फार्म संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Follow Us:

और पढ़ें

Jind crackers illegal stock caught, case registered

Jind illegal crackers : जींद में अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई, 578 किलोग्राम पटाखे पकड़े

Jind court life imprisonment to raise wife's murder case Ghoghrian

Jind Court Saza : हरियाणा में कोर्ट ने सुनाई हत्या के आरोपी को उम्र कैद की सजा, तेजधार हथियार से काटा था पत्नी का गला

Jind illegal crackers CM flying red crackers recovered

Jind illegal crackers : जींद में CM फ्लाइंग की रेड, मकान के अंदर पकड़ा पटाखों का जखीरा, 55 किलो बुलेट बम, रॉकेट, चटर-पटर बरामद

Yamunanagar CMO Dr. Manjeet Singh Death Alleged Heart Attack

CMO Manjeet Death : हरियाणा मे यौन शोषण मामले में फरार सिविल सर्जन की मौत, जींद सिविल अस्पताल में भी रह चुका CMO

Jind, Julana, missing youth's body found, skeleton, murder case MLA Vinesh Phogat SHO debate

Julana Murder : जींद से 42 दिन से लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला, महिला ने बुलाया था पीजीआई, MLA विनेश के साथ SHO की हुई थी बहस

Jind Child Death Two year old girl with cloth stuffed in her mouth, dead body wrapped in blanket

Jind Child Death : जींद में 2 साल की बच्ची की मौत, मुंह में ठूंसा मिला कपड़ा, कंबल में लिपटा था शव

Leave a Comment