Jind Electric Shock death : जींद के सफीदों में बिना सेफ्टी बिजली उपकरणों का काम करते समय दो लोग बिजली के करंट की चपेट में आ गए। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उसकी तीन माह की बेटी है। पुलिस ने मृतक सफीदों निवासी देवेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के पिता ने पोल्ट्री फार्म संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिना सेफ्टी उपकरण दिए काम करवाया, जिस कारण यह हादसा हुआ। सफीदों पुलिस (Safidon police) को दी शिकायत में सफीदों की शिव कॉलोनी के वार्ड 17 निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। उसको एक बेटा, दो बेटी हैं। उसके बेटे देवेंद्र की 2024 में शादी हुई थी और उसको एक तीन महीने की बेटी है।

देवेंद्र पानीपत रोड पर अनिल पोल्ट्री फार्म में डेढ़ साल से 10 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी कर रहा था। बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे खाना खाने के बाद उसका बेटा देवेंद्र काम पर चला गया। दोपहर 12 बजे के करीब उसे सचूना मिली कि पोल्ट्री फार्म पर काम करते समय देवेंद्र और खेड़ा खेमावती निवासी राममेहर को बिजली का करंट लग गया है और उन्हें उपचार के लिए सफीदों सिविल अस्पताल (Safidon civil hospital) में ले जाया गया।
वह अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि उपचार के दौरान देवेंद्र की मौत हो गई जबकि राममेहर उपचाराधीन है। इस दौरान उसे ये पता चला कि पोल्ट्री फार्म मालिक अमित ने किसी तरह के सेफ्टी उपकरण नहीं दिए थे। सेफ्टी उपकरणों के बिना बिजली का काम करते समय वह करंट की चपेट में आ गया। यह मालिक की लापरवाही है।
अगर अमित दस्ताने वगैरह उपलब्ध करवा देता तो यह हादसा नहीं होता। शमशेर ने पुलिस को शिकायत देकर अमित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सफीदों शहर थाना पुलिस (safidon city police) ने पोल्ट्री फार्म संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।












