Kaithal Inspector Jail : हरियाणा में हत्या के मामले में कोर्ट की पेशी बार बार-बार गैर हाजिर रहने के मामले में कैथल की स्पेशल कोर्ट ने जांच अधिकारी SHO को ही एक घंटे तक जेल में रखने के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद इंस्पेक्टर को कोर्ट परिसर में ही बंदियों के लिए बनाई गई लॉकअप में बंद कर दिया और एक घंटे बाद बाहर निकाला।
इस रोचक मामले को देखकर कुछ देर के लिए खुद इंस्पेक्टर से लेकर दूसरे पुलिस कर्मचारी भी हैरान रह गए। दरअसल साल 2021 में कैथल जिले के सीवन थाना क्षेत्र के ककहेड़ी गांव में मनीष नामक युवक का मर्डर हो गया था। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर राजेश कुमार कर रहे थे। गवाही के लिए उन्हें कोर्ट में बुलाया गया तो वह पेश नहीं हुए। लगातार कई बार गैर हाजिर रहने के बाद 29 अगस्त को कोर्ट ने जांच अधिकारी के खिलाफ ही गैर जमानती वारंट निकाल दिए थे।
Kaithal Inspector Jail : तीन-चार पेशियों से कोर्ट में गवाही देने के लिए नहीं पहुंच रहा था इंस्पेक्टर
वीरवार को इंस्पेक्टर राजेश कुमार गवाही के लिए पहुंचे तो स्पेशल कोर्ट के जज ने उन्हें हिरासत में लेकर एक घंटे तक जेल के अंदर रखने के लिए कहा। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर SHO को सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक कोर्ट परिसर में बंदियों के लिए बने स्थान पर रखा। प्रिजनर एस्कॉर्ट इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि शुरुआत में मौखिक आदेश के आधार पर SHO को लॉकअप में भेजा गया। करीब एक घंटे बाद जब लिखित आदेश मिला, तब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। गवाही के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
इंस्पेक्टर पिछली तीन-चार पेशियों से कोर्ट में गवाही देने के लिए नहीं आ रहा था। इस संबंध में शुरुआती पेशियों में उसको बेलेबल वारंट जारी किए गए। उसके बाद भी जब नहीं आया तो नॉन बेलेबल वारंट जारी कर दिए गए। आज जैसे ही कोर्ट में पहुंचा तो उसे पहले हिरासत में लेने के आदेश दे दिए गए। बाद में करीब 1 घंटे के बाद उसे की बाहर निकलवा कर गवाही करवाई गई। कोर्ट में ऐसा सख्त रवैया पहली बार देखने को मिला है।











