Khel Mahakumbh Jind Swimming team : हरियाणा के जींद की स्वीमिंग टीम ने अंबाला में 24 से 26 सितंबर तक हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन किया। जिले के लड़कों व लड़कियों ने अलग-अलग कैटेगरी में स्थान हासिल कर ओवरआल ट्राफी पर कब्जा किया।
जिला खेल अधिकारी (DSO) रामपाल हुड्डा ने कहा कि लड़कों में 200 मीटर फ्री स्टाइल कैटेगरी में रोबिन ने दूसरा स्थान, 200 मीटर बटरफ्लाई कैटेगरी में विश्वदीप ने प्रथम, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सचिन ने प्रथम, 200 मीटर बेक स्ट्रोक में साहिल ने प्रथम और 400 मीटर में सौरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 800 मीटर फ्रीस्टाइल में तरुण कुमार ने प्रथम, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में अंकित ने तीसरा, 50 मीटर फ्री स्टाइल में दीपक ने दूसरा, 100 मीटर बेकस्ट्रोक में शुभम ने प्रथम, 400 मीटर फ्री स्टाइल में हरप्रीत ने प्रथम स्थान हासिल किया।
Khel Mahakumbh : इन प्रतियोगिताओं के ये रहे परिणाम
वहीं 1500 मीटर फ्री स्टाइल में रमन ने दूसरा, 50 मीटर बेकस्ट्रोक में शिवा ने दूसरा, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में रक्षित ने दूसरा व 50 मीटर बटरफ्लाई कैटेगरी में दिलशन ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं लड़कियों में 200 मीटर में दिव्या ने तीसरा, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में निहारिका ने प्रथम, 200 मीटर बेक स्ट्रोक में आस्था ने प्रथम, 200 मीटर फ्री स्टाइल में वाशु ने दूसरा स्थान हासिल किया।
वहीं 800 मीटर फ्री स्टाइल में निकिता ने प्रथम, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में हन्नी ने दूसरा, 100 मीटर बटरफ्लाइ कैटेगरी में नव्या ने तीसरा, 400 मीटर फ्री स्टाइल में दिशु ने दूसरा, 100 मीटर बेकस्ट्रोक में संजना ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 1500 मीटर फ्री स्टाइल में कीर्ति ने दूसरा, 50 मीटर बेक स्ट्रोक में मन्नू ने दूसरा, 100 मीटर बेक स्ट्रोक में शिवानी ने प्रथम, 100 मीटर फ्री स्टाइल में निशु ने दूसरा स्थान हासिल किया।











