Lado Lakshmi Yojana Registration problem : हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। महिलाएं सीएससी पर पंजीकरण के लिए पहुंच रही हैं। पोर्टल पर लोड बढ़ने की वजह से सर्वर धीमा चल रहा है। रिहायशी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य सरकारी योजनाओं में आनलाइन आवेदन भी नहीं हो पा रहे हैं। कामन सर्विस सेंटरों पर एक आवेदन के लिए भी डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा है। अगर सर्वर बीच में ठप हो गया, तो आवेदन स्वीकृत भी नहीं हो पा रहा है। इसकी वजह से सीएससी संचालक भी मैनुअल दस्तावेजों को केवल जमा करवा रहे हैं, जिन्हें सर्वर चलने ही आनलाइन किया जाएगा।
25 सितंबर को जिला स्तर पर आयोजित दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का एप लांच किया गया था। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये मिलने हैं। लाडो लक्ष्मी योजना (Lado Lakshmi Yojana Registration problem) के तहत जिले में एक लाख 48 हजार पात्र महिलाएं हैं, जिसमें एक लाख 32 हजार महिलाएं विवाहित हैं और 16 हजार अविवाहित हैं। साइट नहीं चलने और योजना के लिए आवेदन करते समय कागजों की अनिवार्यता ने महिलाओं की परेशानी काे बढ़ा दिया है।
योजना के तहत आनलाइन आवेदन करते समय हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व उसमें लिंक मोबाइल नंबर, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व माता- पिता के आधार कार्ड, विवाहिता के सास- ससुर का आधार कार्ड, बिजली का बिल परिवार में से किसी का भी हो, बैंक कापी व आधार कार्ड, अगर कोई मोटरसाइकिल या कार है तो उसका पंजीकरण नंबर के साथ- साथ आवेदनकर्ता की आयु 23 से 60 के बीच होनी चाहिए। वहीं जिसका पंजीकरण होना है, उसका लाइव फोटो भी कैप्चर किया जाएगा।
Lado Lakshmi Yojana Registration problem : सबसे ज्यादा दिक्कत डोमिसाइल और बिजली बिल के कारण
सबसे ज्यादा दिक्कत रिहायशी प्रमाण पत्र और बिजली बिल की वजह से (Lado Lakshmi Yojana Registration problem) आ रही है। पोर्टल पर आवेदन करते समय रिहायशी प्रमाण पत्र और बिजली बिल गलत दर्शा रहा है। इसके अलावा जिसके पास पहले वाहन था और उसने वह वाहन बेच दिया, लेकिन आनलाइन वाहन उसी व्यक्ति के नाम दिखा रहा है। इसके अलावा कई परिवार ऐसे हैं, जिनकी फैमिली आइडी एक है और बिजली मीटर अलग- अलग मांगे जा रहे हैं।
काफी ऐसी महिलाएं ऐसी हैं, जिनके माता- पिता का निधन हो चुका है, लेकिन उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं है। जिससे वे आवेदन नहीं कर पा रही हैं। वहीं सीएससी संचालकों का कहना है कि जब भी कोई सरकारी योजना लांच होती है, तो इस तरह की दिक्कत बनती है, क्योंकि अचानक ही सर्वर पर अधिक दबाव बढ़ जाता है। इससे पोर्टल ठप होना आम बात है।
Lado Lakshmi Yojana Registration problem : एप से फार्म नहीं हो रहा अप्लाई
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए एप से फार्म अप्लाइ कर रहे हैं, लेकिन अप्लाइ नहीं हो रहा है। कई दिक्कतें आ रही हैं। परिवार के सदस्यों का रिहायशी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं हो रहा है और नंबर गलत बताया जा रहा है। इसके विकल्प को ठीक करते हैं, तो आगे बिजली बिल गलत बताया जा रहा हैं। काफी प्रयास करने के बाद भी मोबाइल में एप से आवेदन नहीं हो पा रहा है।
–आशा रानी, जलालपुर कलां निवासी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना के पोर्टल पर पात्र महिलाएं आनलाइन पंजीकरण कर रही हैं। इसका डाटा उनके पास नहीं आ रहा है। पंजीकरण में किसी तरह की समस्या की शिकायत उनके पास नहीं आई है। अगर कोई शिकायत मिलती है, तो उसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।











