Uchana Development : जींद में उचाना हलके में चार सड़कों का विस्तार होगा। यह सड़कें पहले की बजाय और ज्यादा चौड़ी होंगी। इस पर 13 करोड़ 11 लाख रुपए खर्च होंगे। भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया।
38.25 किलोमीटर की चार सड़कों पर 13.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विधायक ने कहा कि खटकड़ से कहसून, घोघड़ियां, कुचराना कलां, कुचराना खुर्द होते हुए छात्तर तक 15 किलोमीटर, छात्तर से बधाना तक 6.72 किलोमीटर, बधाना से थुआ वाया डाहोला 10.56 किलोमीटर, थुआ से मांडी कलां 5.97 किलोमीटर तक सड़क का विस्तारीकरण होगा।
सड़क के विस्तारीकरण की मांग वाहन चालकों की काफी पुरानी थी। एक-दूसरे गांव में जाने वाले ग्रामीणों, वाहन चालकों को आवागमन में फायदा होगा। विधायक ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत सीएम नायब सिंह सैनी काम कर रहे है। उचाना हलके को बड़ी सौगात देने का काम सीएम नायब सिंह सैनी ने किया है।
जो IMT जींद में बननी है उसमें उचाना हलके के अलेवा ब्लाक के 6 गांव शामिल किए गए है। IMT बनने के बाद उचाना के युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होगा। विस चुनाव में हलके के युवाओं से वायदा किया था हलके में उद्योग स्थापित करने का जो आईएमटी की घोषणा से पूरा होने की तरफ बढ़ रहा है।











