त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है और दूसरी ओर लगातार छुट्टियां घोषित होने से बच्चों के चेहरे भी खिल उठे हैं। आने वाले हफ्ते में तीन प्रमुख त्योहार मनाए जाएंगे। इन्हीं अवसरों पर छत्तीसगढ़ सरकार ने अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में आदेश लगभग 15 दिन पहले ही जारी कर दिया गया था।
बड़ी बातें
इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन ही लगेंगी क्लासेस
त्योहारों के कारण इस सप्ताह केवल तीन दिन ही स्कूल खुलेंगे। सरकार द्वारा घोषित आदेश के अनुसार 26, 27 और 28 अगस्त को अवकाश रहेगा। यानी इस हफ्ते बच्चों को सिर्फ 25 अगस्त (सोमवार), 29 अगस्त (शुक्रवार) और 30 अगस्त (शनिवार) को ही स्कूल जाना होगा। यही नियम सरकारी दफ्तरों और बैंकों पर भी लागू होगा।
कौन-सा त्योहार किस दिन?
आने वाले सप्ताह में तीन बड़े पर्व मनाए जाएंगे—
- 26 अगस्त – हरितालिका तीज
- 27 अगस्त – गणेश चतुर्थी
- 28 अगस्त – नुवाखाई (स्थानीय अवकाश)
सामान्य प्रशासन विभाग ने 28 अगस्त को नुवाखाई पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
एक अवकाश हुआ रद्द
सरकार ने नुवाखाई के अवसर पर छुट्टी की घोषणा करते हुए साथ ही एक पुराने आदेश को भी संशोधित किया है। पहले 30 सितंबर 2025 को दुर्गा अष्टमी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है।
लंबे अवकाश से बच्चों और परिवारों में उत्साह
लगातार तीन दिनों की छुट्टी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए राहत लेकर आई है। इस दौरान परिवार अपने कार्यक्रम तय कर सकते हैं, त्योहारों का आनंद ले सकते हैं और बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ छुट्टियों का मज़ा भी उठा सकेंगे।











