Haryana Jugadu Engineer Pankaj : दसवीं पास इस जुगाड़ी इंजीनियर ने 40 हजार रुपए में कबाड़ी की दुकान से खरीदी एसेंट कार को मोडिफाई कर के उसे रोल्स रॉयस का लुक दे दिया। इस पर चार से पांच लाख रुपए खर्च कर डाले और इसे पूरी तरह से बदल दिया। कार को देख कर कोई यह भी नहीं बता सकता कि यह रोल्स रॉयस गाड़ी नहीं है। अब युवक पंकज इंजीनियर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को यह गाड़ी गिफ्ट करेगा।
जी हां। कहते हैं हर किसी में एक टेलेंट होता है। किसी का दिमाग पढ़ाई में ज्यादा लगता है तो किसी का दूसरे कामों में। कोई टैक्नीकल रूप से तेज होता है तो कोई फिजिकली रूप से स्ट्राँग होता है। ऐसे ही एक युवक का किस्सा हम आपको बता रहे हैं, जिसका दिमाग पढ़ाई में नहीं बल्कि मैकेनिक की तरफ ज्यादा था।
हम बात कर रहे हैं। हरियाणा के रोहतक जिले के महम खेड़ी गांव निवासी पंकज कुमार की। पंकज को सभी पंकज जुगाडू इंजीनियर कहते हैं। दसवीं पास पंकज का दिमाग बचपन से ही क्रियेटिव था। पंकज का पढ़ाई में मन नहीं लगता था और वह अक्सर काम नहीं करने पर टीचर्स से पिटता रहता था। पंकज के दो ही शौक थे, एक अक्षय कुमार की फिल्में देखने का और दूसरा खिलौनों की इलेक्ट्रिक कारों की मोटर निकाल कर उनसे दूसरे खिलौने बना देता और कुछ न कुछ क्रियेटिव रहता था। इसी शौक ने उसे पैशनेबल बना दिया और उसने पढ़ाई की बजाय मैकेनिज्म को ही चुना।

Haryana Jugadu Engineer Pankaj : पुरानी खटारा गाड़ी को कबाड़ी से खरीद कर किया मोडिफाई
पंकज के बड़े भाई ने पहले तो उसे बहुत समझाया और उसे घर में बांधकर भी रखा, ताकि पढ़ाई कर सके लेकिन आखिरकार परिवार के लोग भी पंकज की जिद्द के आगे झुक गए और उसे छोड़ दिया, कि जो उसका मन करे, वह कर ले। इस पर पंकज अपने मामा के यहां गाड़ी रिपेयरिंग सीखने लगा। एक दिन उसे कबाड़ी की दुकान से पुरानी खटारा हो चुकी एसेंट कार खरीदी और अपने बड़े भाई से रुपए मांगते हुए कहा कि वह कुछ कर के दिखाएगा। उसके भाई ने उसका सपना पूरा करने के लिए रुपए दे दिए।
पंकज ने दिन-रात एक कर के चार महीने में पुरानी एसेंट कार को पूरी तरह से मोडिफाई कर दिया और उसे रोल्स रॉयस कार का लुक दे दिया। पंकज की इस मोडिफाई कार को देख कर हर कोई अचंभित रह गया। परिवार के लोग भी उस दिन मान गए कि पंकज ने खुद के हिसाब से सही फील्ड चुनी है।
Haryana Jugadu Engineer Pankaj : 12 किलोमीट प्रति लीटर की दे रही कार एवरेज
पंकज का कहना है कि उसने इंजन को छोड़कर कार की बॉडी, टायर, चैसी समेत सारी चीजों को बदला है। मोडिफाई होने के बाद गाड़ी 12 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज भी दे रही है। इस पर उसका चार से पांच लाख रुपए खर्च आ गया है। उसका सपना है यह कार वह अक्षय कुमार को भेंट करे। नवरात्रों के बाद ट्रक में लादकर गाड़ी को मुंबई लेकर जाएगा।

पंकज के परिवार वालों को आज इस बात की खुशी है कि वह मैकेनिक का काम अच्छी तरह से सीख गया है और अपने हुनर के दम पर कमा सकता है। जब उसने कबाड़ गाड़ी को भी इतनी बढ़िया तरीके से मोडिफाई कर दिया तो वह अच्छा ही काम करेगा।











