Vinesh Phogat Controversy : जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने गुरुवार को हलके के गांवों का दौरा किया। इस दौरान खेतों में भरे बरसाती पानी का जायजा लिया और प्रभावित किसानों से बातचीत की। बुआना गांव में पहुंची विनेश फोगाट से बुआना से सरपंच प्रतिनिधि सुधीर ने कहा कि अब दौरा करने का क्या औचित्य है, जब 75 प्रतिशत पानी उतर चुका है।
जब उन्हें जरूरत थी तो उनके पास 100 से ज्यादा फोन किए लेकिन विधायक ने फोन नहीं उठाया। सरपंच प्रतिनिधि ने तो ये तक कहा कि जुलाना हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हो गई है।
हमने मिलकर विनेश फोगाट को जिताया था लेकिन आज जब उन पर मुसीबत आई, खेतों और गांव में जलभराव हुआ तो उनके फोन उठाने भी बंद कर दिए। जब पानी उतर गया तो हमें संभालने के लिए आ गई। इससे पहले विधायक विनेश फोगाट गुरुवार दोपहर को हलके के बराड़ खेड़ा, बुआना, खरैंटी, गढ़वाली, झमौला, करेला, मालवी और देवरड़ गांवों में पहुंची तथा ग्रामीणों व प्रभावित किसानों से बातचीत की।
विधायक ने किसानों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि खेतों से पानी की निकासी के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि किसानों की फसलें बचाई जा सकें। विधायक ने कहा कि किसानों की परेशानी को दूर किया जाएगा और नुकसान का आकलन करवाकर उचित मुआवजा दिलाने की दिशा में भी काम किया जाएगा।
इसके बाद जब विधायक विनेश फोगाट बुआना गांव में पहुंची तो सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान और प्रदेश प्रवक्ता सुधीर बुआना ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन और पंचायत समिति सदस्यों ने समर्थन देकर विनेश फोगाट को जिताया था। अब विधायक फोन उठाना भी उचित नहीं समझ रही हैं।
सुधीर ने कहा कि जब गांवों का 75 प्रतिशत पानी उतर चुका है तो अब दौरे करने का क्या औचित्य। विधायक जलभराव का स्थाई समाधान करे। सुधीर ने यहां तक कहा कि सरकार और प्रशासन तो हमारा सहयोग कर रहा है लेकिन विधायक का हमें कोई सहयोग नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और किसी तरह सरपंच को शांत किया। इसके बाद विधायक जलभराव का मुआयना करने लगी।











