Jind Chandigarh AC Bus Timetable : जींद से चंडीगढ़ जाने वाली एक एसी बस के समय में बदलाव हुआ है। यात्रियों की मांग पर सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर चलने वाली बस को दस बजकर 50 मिनट पर चलाया गया है। जींद से चंडीगढ़ के लिए चार एसी बस चलती हैं। इसमें एक बस सुबह छह बजकर 40 मिनट पर जींद बस स्टैंड से चलती है, जो वाया 152 डी के रास्ते चंडीगढ़ जाती है। इसके बाद दूसरी बस सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर, तीसरी बस दोपहर 12 बजे व चौथी बस दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर जींद से चंडीगढ़ के लिए जाती है।
जींद से गुरुग्राम रूट पर तीन एसी बस (Jind Chandigarh AC Bus timetable) चलती है। जिसमें से एक बस सुबह सात बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस सुबह 11 बजकर 20 व तीसरी बस दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर चलती है। वहीं एक एसी बस जींद बस स्टैंड से जयपुर रूट पर चलाई जा रही है, जो सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर जींद बस स्टैंड से चलती है। इसके अलावा नरवाना से वाया हिसार-चंडीगढ़ रूट पर एक एसी बस को चलाया जा रहा है।
Jind Chandigarh AC Bus timetable : एक महीने में आ चुकी 10 एसी बसें
वहीं सफीदों उपकेंद्र वाली एसी बस दिल्ली रूट पर चल रही है। बता दें कि लगभग एक महीना के अंतराल में जींद में दस एसी बस आ चुकी हैं। इसमें से चार आठ बस जींद उपकेंद्र व एक-एक बस नरवाना व सफीदों उपकेंद्र में है। एसी बस में जींद से चंडीगढ़ का किराया 340 रुपये, जींद से गुरुग्राम का किराया 251 रुपये व जींद से जयपुर के लिए 649 रुपये लगते हैं।

जबकि जींद से गुरुग्राम के लिए साधारण रोडवेज बस (Jind Chandigarh AC Bus timetable) में किराया 160 रुपये और जींद से चंडीगढ़ (Jind Chandigarh AC Bus timetable) का साधारण बस का किराया 245 रुपये है। जींद डिपो में लगभग 170 साधारण बसें हैं। पहले डिपो में एसी बस नहीं थी। यात्रियों द्वारा लंबे रूटों पर एसी बसों की डिमांड की जा रही थी। जींद से चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, पांवटा साहिब, सालासर, बालाजी, अमृतसर और लुधियाना जैसे लंबे रूटों पर भी साधारण बसें ही जा रही हैं।
मुख्यालय भेजी थी डिमांड
इन रूटों पर यात्रियों के लिए गर्मी के मौसम में एसी बस की जरूरत महसूस की जा रही थी। जींद डिपो प्रबंधन ने भी एसी बसों की डिमांड मुख्यालय भेजी हुई थी। यात्रियों की मांग पर डिपो में 10 एसी बस आ चुकी हैं, जिसका यात्रियों को लाभ मिल रहा है।
चंडीगढ़ जाने वाली एक एसी बस (Jind Chandigarh AC Bus timetable) के समय में किया बदलाव
यात्रियों की मांग पर जींद से चंडीगढ़ (Jind Chandigarh AC Bus timetable) जाने वाली एक एसी बस के समय में बदलाव किया गया है। सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ जाने वाली बस को अब सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर चलाया जा रहा है। रोडवेज अधिकारियों का प्रयास है कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा सके।
–जसमेर खटकड़, डीआई बस स्टैंड जींद।











