Vinesh Phogat Heart Breaking Story : संगीता ने सुनाई विनेश फोगाट की हार्ट ब्रेकिंग स्टोरी, कहा- वजन घटाने को खून निकाला, 100 ग्राम वजन से डिसक्वालीफाई हुईं

On: September 14, 2025 7:13 AM
Vinesh Phogat Heart Breaking Story Sangeeta narrated, blood drawn for weight loss, disqualified by 100 grams weight

Join WhatsApp

Join Now

Vinesh Phogat Heart Breaking Story : 7 अगस्त 2024 का दिन। पूरा देश इस उम्मीद में कि ओलिंपिक में कुश्ती में इंडिया की झोली में गोल्ड मेडल आने ही वाला है लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले ही करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया और मायूसी छा गई। वजह ये थी कि पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती में गोल्ड मेडल की दहलीज पर खड़ी रेसलर विनेश फोगाट मात्र 100 ग्राम ज्यादा वेट होने की वजह से मुकाबले से डिस्क्वालीफाई हो गई। इस हार्ट ब्रेक किस्से को विनेश फोगाट की बहन संगीता फोगाट ने फिर से दोहराया है।

संगीता फोगाट राइज एंड फॉल शो में भाग ले रही हैं। फिलहाल इस शो का पांचवां एपिसोड चल रहा है और इसमें संगीता फोगाट अपनी बहन विनेश फोगाट का ओलिंपिक फाइनल का वो किस्सा सुनाते हुए दिखाई दे रही हैं। किस्से को सुनकर बाकी के कंटेस्टेंट भी इमोशनल हो जाते हैं।

Vinesh Phogat Heart Breaking Story : सुनिए क्या कहा संगीता फोगाट ने

संगीता फोगाट शो में घुटनों के बल बैठी बोल रही हैं और कहती हैं कि विनेश ने पेरिस ओलिंपिक गेम्स में विश्व की नंबर वन की रेसलर जापानी पहलवान यूई सुसाकी को हराकर सबको चौंका दिया था। उनका दबदबा ऐसा था कि वो किसी से हारी नहीं थीं। विनेश ने जब उन्हें हराया, तो लगा कि अब गोल्ड मेडल पक्का है। हमारी एक दिन पहले ही रात में बात हुई थी। विनेश फोगाट ने कहा था कि अब तो मैं गोल्ड के साथ ही वापस आउंगी, बस एक रात में दो किलो वेट तोड़ना है।

फिजियो ने बताया कि रात भर साइकिल चलाती रही। कभी स्किपिंग करती रही। इसके बावजूद भी वेट 400 ग्राम पर अटक गया। इसके बावजूद भी वेट कम नहीं हुआ तो उसने अपना खून निकलवा लिया। इससे 150 ग्राम वजन कम हो गया। फिर उसने बाल कटवा लिए तो 100 ग्राम और वजन कम हो गया लेकिन इसके बावजूद भी 100 ग्राम वजन ज्यादा था। आखिरकार मुकाबले से पहले वेट किया गया और विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफिकेशन मिला और उनकी जगह क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को फाइनल में जगह मिली। विनेश के लिए भी ये उनके रेसलिंग करियर का अंत था।

इस एपिसोड के बाद विनेश (Vinesh Phogat) ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा था,
कुश्ती जीत गई और मैं हार गई. मेरे सपने टूट गए. अब मुझमें और ताकत नहीं बची.

संगीता फोगाट ने राइज एंड फॉल में ये बातें बताई तो बाकी कंटेस्टेंट्स भी बहुत इमोशनल हो गए।
संगीता ने आगे बताया, यह सिर्फ वजन के बारे में नहीं था। यह सालों की कुर्बानी, खून और पसीने के बारे में था। हमारे लिए, यह हमेशा सबसे मुश्किल यादों में से एक रहेगी।

Vinesh Phogat : पेरिस ओलिंपिक में एक भी गोल्ड नहीं जीत पाया था इंडिया
पेरिस ओलंपिक्स में इंडिया एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीत सका था। एकमात्र गोल्ड की उम्मीद विनेश से थी, जो टूट गई थी। इंडियन खिलाड़ी एक सिल्वर और पांच ब्राँज मेडल ही जीत पाए थे।

फिलहाल जुलाना से कांग्रेस विधायक हैं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat )
विनेश फोगाट ने कुश्ती से अलविदा कहने के बाद राजनीति में कदम रखा। कांग्रेस ने जुलाना से उन्हें प्रत्याशी बनाया और विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराकर जीत हासिल की। विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले जबकि वहीं योगेश बैरागी को 59065 वोट मिल पाए थे।


Follow Us:

और पढ़ें

Jind hydrogen plant work completed hydrogen train update

Jind hydrogen plant : जींद में हाइड्रोजन प्लांट का काम पूरा, NOC बाकी, देखें कब से शुरू होगी हाइड्रोजन ट्रेन

Gyan Ganga centers will be opened in all the districts in Haryana

Gyan Ganga centers : हरियाणा के सभी जिलों में खुलेंगे ज्ञान गंगा केंद्र, ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ा जाएगा

Railway New Timetable Narwana Kurukshetra train new time list

नरवाना-कैथल-कुरुक्षेत्र रेल मार्ग पर ट्रेनों की टाइटेबल में बदलाव, देखें नई समयसारिणी, Railway New Timetable Narwana Kuruksherta

MHARI SADAK Application Usage Complaint Photo Solution Download Application

MHARI SADAK : एक क्लिक पर दर्ज होगी टूटी सड़कों की शिकायत और होगा समाधान, डाउनलोड करें म्हारी सड़क एप्लिकेशन, कैसे करें शिकायत, देखें पूरी डिटेल

Elderly Day Special Ajaib Singh, who won 35 medals in the fit race at the age of 79,

Elderly Day Special : 79 साल की उम्र में भी फिट, रेस में जीत चुके 35 मेडल, अजायब सिंह ने बताया सेहत का राज

Harayan weather update today weather aaj ka mausam

Aaj ka Mausam : हरियाणा में आज 8 जिलों में बरसात का अलर्ट, कल और परसों भी बारिश, जाने आगे का पूर्वानुमान

Leave a Comment