Jind News : जिले में भारी वर्षा से खेतों में जलजमाव से फसलों में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने का सोमवार को अंतिम दिन था। शाम पांच बजे तक 288 गांव के 21355 किसान 1,35453 एकड़ में नुकसान की शिकायत पोर्टल पर दर्ज करवा चुके थे। वहीं राजस्व विभाग ने पोर्टल पर आई शिकायतों का फील्ड में जाकर सर्वे शुरू कर दिया है।
विभाग के पास 100 से ज्यादा पटवारी हैं और करीब 200 ट्रेनी पटवारी को उनके साथ सर्वे में लगाया गया है। पटवारी संबंधित अपने क्षेत्र में जाकर जलजमाव से प्रभावित फसल का फोटो लेंगे। फसल में कितने प्रतिशत नुकसान है, इसकी रिपोर्ट फोटो सहित पोर्टल अपलोड करेंगे। जो पटवारियों की तरफ से सर्वे करके रिपोर्ट अपलोड की जाएगी, उसको अधिकारी भी मौके पर चेक करेंगे।
पटवारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है
जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ने बताया कि भारी वर्षा व जलजमाव से हुए नुकसान की शिकायत दर्ज करने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया था। पोर्टल पर जो शिकायतें आई हैं, उसका फील्ड में जाकर पटवारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है। उनके साथ ट्रेनी पटवारी भी इस काम में लगाए गए हैं। 28 सितंबर तक सर्वे पूरा करके रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी।
चाबरी ड्रेन के कारण पड़ाना में जलजमाव से खराब हो रही फसल
पड़ाना गांव के किसानों ने खेतों में हुए जलजमाव के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। किसान नरेंद्र कुमार, महेंद्र, बारूराम ने बताया कि तीन दशक पहले चाबरी, भड़ताना गांवों के बरसाती पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग ने चाबरी ड्र्रेन का निर्माण किया। जो पड़ाना ड्रेन में ऐसी जगह मिला दी गई, जिसके रास्ते में दोनो तरफ खेतों का लेवल नीचा है।
निडाना- पड़ाना सड़क व ढिगाना- पड़ाना सड़क के चाबरी ड्रेन की करीब 1100 फीट लंबाई ऐसी है, जहां दोनों ओर बांध नहीं है और खेतों का लेवल बहुत नीचा है। इसलिए चाबरी ड्रेन का पानी पड़ाना ड्रेन में जाने की बजाय आसपास के खेतों में जमा हो जाता है। जिसके कारण काफी बार पड़ाना गांव में फसलें खराब हो चुकी हैं और अगली फसल की भी बुआई नहीं हो पाती है।
खेतों में पिछले चार- पांच साल से लगातार जलजमाव होने से ऊपजाऊ शक्ति भी खत्म हो गई है। जिससे किसानों पर मार पड़ रही है। इस मामले में गांव के किसान कृषि विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं। डीसी व मुख्यमंत्री के नाम शिकायत दे चुके हैं। समाधान शिविर में भी शिकायत रख चुके हैं। शनिवार को जुलाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन योगेश बैरागी से मिले। जिन्होंने उनकी समस्या का स्थायी समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।











