Jind Demolition illegal construction : हरियाणा के जींद में अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनियों पर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा वीरवार को कार्रवाई की गई। इसमें बुढ़ा बाबा बस्ती के साथ लगती व किशनपुर गांव के क्षेत्र में विकसित हो रही दो कालोनियों में निर्माण, डीपीसी व रोड नेटवर्क को गिराया गया। जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया ने बताया कि यहां पर अवैध कालोनी विकसित होने की सूचना पर जांच पड़ताल की गई। कालोनी में निर्माण के साथ डीपीसी व सड़क नेटवर्क बनाया जा रहा था। इस पर कार्रवाई की गई
किशनपुरा गांव के क्षेत्र में विकसित की जा रही कालोनी में प्रापर्टी डीलर द्वारा कार्यालय बनाया गया था। इसको गिरा दिया गया। साथ ही यहां पर करीब प्लाटों की डीपीसी बनाई गई थी। इसके अलावा सात से आठ रोड नेटवर्क भी हटाए गए। इसी प्रकार बुढ़ा बाबा बस्ती में 30 डीपीसी व रोड नेटवर्क को हटाया गया। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध रूप से कालोनी विकसित हो रही हैं, वहां प्रशासन कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Jind Demolition illegal construction : अनाधिकृत कालोनियों में खरीद से पहले करें जांच
जिला नगर योजनाकार मनीष दहिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र नरवाना में कुछ अनाधिकृत कालोनियों का विकास किया जा रहा है। इन कालोनियों का निर्माण बिना विभाग से लाइसेंस, सीएलयू व एनओसी के किया जा रहा है। यह नियमानुसार पूरी तरह से अवैध है।
ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहरी क्षेत्र नरवाना के राजस्व एस्टेट नरवाना के खसरा नंबर 335//6/2,7/2 व 336//10/2 में अवैध रूप से विकसित किए जा रहे प्लाटों के संबंध में किसी भी प्रकार का विक्रय विलेख, विक्रय समझौता, पूर्ण भुगतान समझौता अथवा पावर आफ अटार्नी का पंजीकरण नहीं किया जा सकता। इसलिए यहां जमीन खरीदने से पहले सही प्रकार से जांच कर लें।











