New GST Rate List : देश भर में जीएसटी की नई रेट लिस्ट से जहां आम से लेकर खास चीजों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा फुटवियर इंडस्ट्री पर भी जीएसटी टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। ऐसे में जूते 500 रुपए तक सस्ते हो गए हैं। देश का 60 प्रतिशत नॉन वेदर जूता हरियाणा के बहादुरगढ़ में तैयार होता है। वहीं इंडस्ट्रियल को भी उम्मीदें हैं कि उनका कारोबार बढ़ेगा।
दिल्ली से सटे झज्जर जिले के बहादुरगढ़ एरिया में फैक्ट्रियों के साफ्टवेयर में नई जीएसटी दरों को अपडेट कर दिया गया है। जीएसटी के नए रेट लागू होने से 500 से 1000 रुपए के जूते में 5 से 7% तक और 5 हजार रुपए तक के जूते भी करीब 10 प्रतिश तक के रेट कम हो जाएंगे। ऐसे में जूते पहले की बजाय 30 रुपए से लेकर 500 रुपए तक सस्ते मिल सकेंगे।
सरकार के फैसले से फुटवियर बाजार में उछाल आने, बिक्री में वृद्धि होने और कर चोरी पर अंकुश लगने की उम्मीद है। बहादुरगढ़ में भारत का सबसे बड़ा नान लेदर फुटवियर पार्क है, जहां देश का करीब 60% नान लेदर फुटवियर बनता है। जीएसटी दर कम होने से इस उद्योग को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। BCCI के प्रधान सुभाष जग्गा ने कहा कि जीएसटी दर कम होने से बिक्री और निवेश में वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि फुटवियर की मांग बढ़ेगी।
बहादुरगढ़ में एक से सवा करोड़ हर रोज बनता फुटवियर
उद्यमी पवन जैन ने कहा कि यह फैसला हमारे लिए एक बड़ी राहत है। इससे हमारी बिक्री बढ़ेगी, और हम अधिक लोगों को रोजगार दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में करीब 2600 फैक्ट्रियां हैं, जहां हर रोज एक से सवा करोड़ के बीच नान लेदर फुटवियर बनता है। करीब 3.50 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से यहां पर रोजगार मिला हुआ है।











