DAP fertilizer : किसानों के लिए खुशखबरी, DAP खाद की बिक्री पर लगी रोक हटी, सरसों वाले किसानों को होगा फायदा

On: September 25, 2025 4:27 AM
DAP fertilizer Good news for farmers, ban on sale of DAP fertilizer lifted

Join WhatsApp

Join Now

DAP fertilizer : जींद जिले में में डीएपी व टीएसपी की बिक्री पर लगाई रोक डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने हटा दिया है। इस संबंध में सभी खाद डीलर्स और जिला कृषि उपनिदेशक को डीसी की तरफ से पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि जिले में दलहन और तिलहन की बिआई का कार्य शुरू हो चुका है।

इसलिए किसानों की आवश्यकताओं और सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएपी और टीएसपी की बिक्री की अनुमति प्रदान की जाती है। सभी खाद विक्रेता यह सुनिश्चित करें कि किसानों को आवश्यकता अनुसार डीएपी और टीएसपी उर्वरक की निर्बाध उपलब्धता एवं बिक्री की जाए। ताकि किसी भी किसान को उर्वरक प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

बता दें कि डीसी (DC Jind) ने 13 अगस्त को जिले में डीएपी, टीएसपी, एसएसपी व अन्य फास्फेटिक उर्वरकों के भंडारण करने एवं बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था। तब जारी पत्र में कहा गया था कि जिला में आगामी रबी फसलों की बुवाई के लिए 27 हजार एमटी डीएपी की आवश्यकता है।

DAP fertilizer : 30 सितंबर तक लगाई थी प्रशासन ने DAP की बिक्री पर रोक 

धान की फसल में अगस्त में डीएपी (DAP) की जरूरत नहीं है। इसलिए सभी फास्फेटिक उर्वरकों की बिक्री 30 सितंबर तक पूर्ण रूप से निषेध की की थी। केवल भंडारण की अनुमति दी जाती है। ताकि रबी फसलों की बिवाई के समय किसानों को यह पर्याप्त मात्रा में निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके।

खरीफ फसलों की बढ़वार की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नहीं तो यह चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ फसलों की संस्तुतियों के अंतर्गत अनुशंसित है और न ही यह फसल के उत्पादन लागत में अनावश्यक वृद्धि के कारण किसान हित में है। इस अवस्था में खेत में प्रयुक्त फास्फेटिक उर्वरक पौधे को उपलब्ध न होने के कारण किसानों का फसल उत्पादन खर्च अनावश्यक रूप से बढ़ता है।

DAP fertilizer : सरसों की बिजाई होने वाली है शुरू, इसलिए प्रतिबंध हटाया

जिला प्रशासन के पास यह भी रिपोर्ट आ रही थी कि किसान आगामी गेहूं के सीजन के लिए एडवांस में ही डीएपी खरीद कर स्टाक कर रहे हैं। जिससे कालाबाजारी होने का भी अंदेशा था। जिसको ध्यान में रखे हुए डीसी की तरफ से 13 अगस्त को डीएपी की बिक्री पर 30 सितंबर तक प्रतिबंध लगाया गया था। आगामी दिनों में सरसों व अन्य रबी फसलों की बिजाई शुरू होने वाली है। इसके चलते किसान डीएपी की बिक्री पर लगे हुए प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे थे।

वहीं कृषि विभाग (Agriculture department) की तरफ से भी डीसी से 30 सितंबर से पहले ही डीएपी की बिक्री शुरू करने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद डीसी ने डीएपी व टीएसपी पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया। वहीं एनपीके व एसएसपी पर लगा प्रतिबंध दो सितंबर को पहले ही हटा दिया गया था। जिले में करीब साढ़े 12 हजार एकड़ में सरसों की बिजाई होनी है। वहीं करीब दो लाख 15 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई होगी। गेहूं की बिजाई 25 अक्टूबर से शुरू होती है। हालांकि गेहूं की बिजाई के लिए अभी करीब एक माह का समय बचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के 8 गांवों से होकर गुजरेगा नया रिंग रोड, जमीन के रेट होंगे करोड़ों में, 2 NH से सीधा कनेक्टिविटी


Follow Us:

और पढ़ें

Mahendra Singh Tikait jind bku ramraji dhull

Mahendra Singh Tikait : महेंद्र सिंह टिकैत ने भाकियू को कभी कमजोर नहीं होने दिया : रामराजी ढुल पोंकरी खेड़ी

Rain alert Haryana weather update mausam imd alert

Rain Alert Haryana : हरियाणा में आज और कल जींद समेत 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 8 से रात की ठंड बढ़ेगी, देखें मौसम का पूर्वानुमान

Haryana Rain Alert mausam change weather update

Haryana Weather Today : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम का रूख, 12 जिलों में बारिश के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

IMT haryana IMT fresh registration in Jind

IMT Haryana : आईएमटी के लिए नए सिरे से सहमति लेकर ई-भूमि पोर्टल पर होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन, देखें नए आदेश

Harayan weather update today weather aaj ka mausam

Aaj ka Mausam : हरियाणा में आज 8 जिलों में बरसात का अलर्ट, कल और परसों भी बारिश, जाने आगे का पूर्वानुमान

Haryana weather update aaj ka mausam kal ka mausam

Haryana weather change : हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज और कल 4 जिलों में बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान 

Leave a Comment