Private Bus Union Haryana President : हरियाण के रोहतक में सहकारी एवं निजी बस संचालकों के संगठन की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें डॉ. धन सिंह को हरियाणा राज्य का प्रधान चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि प्राइवेट बस संचालकों की मांगों को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
रविवार को रोहतक के सेक्टर-5 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में प्रदेश भर से प्राइवेट बस संचालक एकत्रित हुए। सभी जिलों से जिला प्रधान के अलावा बस संचालक पहुंचे थे। इस दौरान विभिन्न जिलों के जिला प्रधानों व बस संचालकों ने नए राज्य प्रधान के रूप में डॉ. धन सिंह का नाम प्रस्तावित किया। इसके बाद सर्वसम्मति से डॉ. धन सिंह को राज्य प्रधान चुन लिया गया।

नवनिर्वाचित राज्य प्रधान डॉ. धन सिंह ने कहा कि मीटिंग में आए हुए सभी प्रधानों एवं बस संचालकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने सर्वसम्मति से विश्वास जताकर मुझे राज्य प्रधान के रूप में चुना। विशेष धन्यवाद जिला रोहतक प्रधान एवं कार्यकारिणी का, जिन्होंने इस ऐतिहासिक सम्मेलन का सफल आयोजन किया।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि बस संचालकों की समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर विसंगतियों का समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्रधान सुनील श्योराण, राकेश बूरा, जयवीर, राजेश ढुल, संदीप दहिया समेत प्रदेश भर से बस संचालक पहुंचे थे।















