Jind chikungunya case : जींद जिले में शुक्रवार को चिकनगुनिया का पहला मामला सामने आया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं एक डेंगू का मामला भी सामने आया है। चिकनगुनिया का जिले में पहला मामला है जबिक डेंगू के अब तक 30 मामले सामने आ चुके हैं। 2015 में जिले में अब तक सबसे अधिक 668 मामले आए थे। जिला मलेरिया अधिकारी डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि लोगों के साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा कई दिनों तक पानी एक जगह पर खड़ा नहीं होने देना चाहिए।
शहर के रविदास मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग को चिकनगुनिया (Jind chikungunya) का मामला मिला है। वहीं खूंगा कोठी गांव में डेंगू का 30वां केस मिला है। 30 वर्षीय युवक चिकनगुनिया से संक्रमित मिला है। चिकनगुनिया का मामला सामने आने पर रविदास मोहल्ला के अलावा विभिन्न कालोनियों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के बचाव की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान 22 बुखार पीड़ित लोगों के रक्त के नमूने लेकर उनको जांच के लिए भेजा गया है। कुछ लोगों में मधुमेह व उच्च रक्तचाप मिला। इसके अलावा खून की कमी भी कुछ लोगों में पाई गई। इनको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में जांच करवाने की सलाह दी गई।
Jind chikungunya case : जिला स्वास्थ्य निरीक्षक ने किया अभियान का निरीक्षण
वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के जागरूकता अभियान का परिणाम है कि अभी तक जिला में डेंगू के केवल 30 मामले ही सामने आए हैं। जहां-जहां सीवरेज तथा पीने के पानी लीकेज मिली है, उसे ठीक करवाने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं। जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी करके अपने घर तथा आसपास की सफाई करते हुए गड्ढों, खाली पड़े टायरों व गमलों में गंदा पानी खड़ा नहीं होने दे।
पानी के बर्तनों को ढक कर रखें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार, उल्टियां लगने, गर्मी लगने, बुखार एक दिन छोड़ कर दूसरे दिन आने, उल्टी-दस्त होने, शरीर में कमजोरी जैसी समस्या हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवानी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम में विनोद, अमरजीत, गुरनाम, दिनेश, देवेंद्र, ओमप्रकाश, नीलम, रानी, राधा रानी, सूरजमुखी, सीता, सुमन, मंजू रानी, मुकेश, अशमीना, दर्शना, आरती, उर्मिला, राजरानी, पूनम, रानी, सोनिया, सविता भी शामिल रहे।













