Jind Divine Yoga Center : जींद के अर्बन एस्टेट स्थित डिवाइन योगा सेंटर के खिलाड़ी हिमांशु ने छठी राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। मेडल जीतने के बाद डिवाइन योगा सेंटर पहुंचने पर हिमांशु और कोच रोहित का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों को फूलमालाएं पहनाई गई। इस दौरान डिवाइन योगा सेंटर के सभी बच्चे, कोच, संचालक मौजूद रहे।
Jind Divine Yoga Center संचालक अंतरराष्ट्रीय योग गोल्ड मेडल विजेता योग गुरु जोरा सिंह आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुई थी। इसमें पूरे देश से लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर सी वर्ग की थी, जिसमें हरियाणा की टीम से हिमांशु ने जूनियर आयु वर्ग में भाग लिया और आर्टिस्टिक ग्रुप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Jind Divine Yoga Center : डिवाइन योगा सेंटर पर करता है हिमांशु अभ्यास
हिमांशु पिछले लंबे समय से डिवाइन योग सेंटर पर लगातार योगाभ्यास कर रहा है और राज्य स्तर पर कई बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुका है। इस बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर उसने अपनी मेहनत और लगन का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया। डिवाइन योगा सेंटर के निदेशक योगी परमवीर सिंह ने जींद पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी हिमांशु और हरियाणा टीम के कोच रोहित को फूल मलाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

कैमिस्ट्री टीचर यशोदा आर्या ने कहा कि डिवाइन योगा सेंटर के बच्चे लगातार अपनी सफलता का परचम लहराने का काम कर रहे हैं। उनके सेंटर पर बच्चों को परफेक्ट अभ्यास करवाया जाता है, जिससे बच्चे योग के क्षेत्र में नए आयाम छूने का काम कर रहे हैं।
Jind Divine Yoga Center : किसान परिवार से संबंध रखता है हिमांशु
उन्होंने कहा कि हिमांशु जींद के बिरौली गांव के एक किसान परिवार से संबंध रखता है और इसके पिता किसान हैं। इतनी कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन करके हिमांशु ने एक मिसाल कायम की है, जिस पर सभी ग्रामीणों को गर्व है। बिरौली गांव पहुंचने पर गांव ग्रामीणों ने भी हिमांशु के परिवार के सदस्यों को बधाई दी और पदक प्राप्त कर लौटे खिलाड़ी का स्वागत किया।














