Jind illegal crackers : हरियाणा के जींद में अवैध रूप से बम-पटाखे बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है। लगातार तीसरे दिन पुलिस ने सफीदों के रेलवे रोड के पास स्थित भगवान बुक डिपो से पटाखों का बड़ा जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को भी काबू करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शहर थाना सफीदों प्रभारी उप-निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस काे सूचना मिली कि अनाजमंडी निवासी संजय कुमार की रेलवे रोड पर भगवान बुक डिपो के नाम से दुकान है, जिसमें उसने पटाखों का बड़ी जखीरा छिपा कर रखा है। वह अवैध रूप से बम-पटाखे (Jind illegal crackers) बेचने का काम करता है।
Jind illegal crackers : 578 किलोग्राम 800 ग्राम पटाखे बरामद
पुलिस ने सीआईए के सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर मौके पर जांच के लिए भेजी। पुलिस ने जब दुकान पर छापा मारा तो यहां से 39 प्लास्टिक के कट्टों में भारी मात्रा में बम-पटाखे (Jind illegal crackers) बरामद हुए। कुल विस्फोटक सामग्री का जब वजन किया गया तो यह 578 किलो तथा 880 ग्राम हुआ।
पुलिस ने जब संजय कुमार से इस बारे में लाइसेंस या परमिट मांगा तो आरोपित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपित को काबू करके उसके खिलाफ (explosive act) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पटाखों का जखीरा भी कब्जे में ले लिया।













