Aaj ka Mausam : हरियाणा में मानसून की विदाई के बाद आगामी कुछ दिनों तक दिन का तापमान बढ़ेगा। हालांकि रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि 25 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील (Haryana weather update) रहेगा। वहीं कई जिलों में अभी भी खेतों में बरसाती पानी भरा हुआ है, जिसके चलते फसलें खराब हो रही हैं। हालांकि सरकार के आदेश पर रेवेन्यू पटवारी फील्ड में उतरे हैं और सर्वे कर रहे हैं, ताकि फसलों में हुए नुकसान का आंकलन किया जा सके।
हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से उत्तर पश्चिमी खुश्क हवाएं चलेंगी। इससे हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील लेकिन खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में दिन के तापमान (Aaj ka Mausam) में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे बीच-बीच में हल्के बादल आने की भी संभावना है। 25 सितंबर तक मौसम (weather) ऐसे ही रहेगा।
Aaj ka Mausam : इन जिलों में भरा है बरसाती पानी
इससे पहले शनिवार को हरियाणा में किसी भी जिले में बारिश तो नहीं हुई लेकिन नूंह में तार ठीक करने गए बिजली कर्मचारी विरेंद्र की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल, ट्रांसफॉर्मर के नीचे बारिश का पानी भरा हुआ था और जब वह पानी में उतरकर ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचे, तो उन्हें करंट लग गया।
हिसार, भिवानी, मेवात, जींद, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र समेत कई जिलों में बरसाती पानी में फसलें डूबी हुई हैं। रेवेन्यू पटवारी खेतों में जाकर सर्वे कर रहे हैं और फसल नुकसान को पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं। शनिवार को हरियाणा में सबसे गर्म जिला पलवल रहा, जहां 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान पानीपत के उझा क्षेत्र के आसपास रहा, जहां 32.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
Haryana weather updtate : सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में
प्रदेश में 20 सितंबर तक औसतन 411.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 568.4 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 38 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1116.9 एमएम दर्ज की गई है जबकि सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 एमएम दर्ज की गई है।











