Aaj ka Mausam : हरियाणा में 25 तक मौसम परिवर्तनशील, उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी, दिन का तापमान बढ़ेगा 

On: September 20, 2025 8:45 PM
Aaj ka Mausam Haryana weather update today

Join WhatsApp

Join Now

Aaj ka Mausam :  हरियाणा में मानसून की विदाई के बाद आगामी कुछ दिनों तक दिन का तापमान बढ़ेगा। हालांकि रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि 25 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील (Haryana weather update) रहेगा। वहीं कई जिलों में अभी भी खेतों में बरसाती पानी भरा हुआ है, जिसके चलते फसलें खराब हो रही हैं। हालांकि सरकार के आदेश पर रेवेन्यू पटवारी फील्ड में उतरे हैं और सर्वे कर रहे हैं, ताकि फसलों में हुए नुकसान का आंकलन किया जा सके।

हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि राजस्थान के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से उत्तर पश्चिमी खुश्क हवाएं चलेंगी। इससे हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील लेकिन खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश में दिन के तापमान (Aaj ka Mausam) में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे बीच-बीच में हल्के बादल आने की भी संभावना है। 25 सितंबर तक मौसम (weather) ऐसे ही रहेगा।

Aaj ka Mausam : इन जिलों में भरा है बरसाती पानी

इससे पहले शनिवार को हरियाणा में किसी भी जिले में बारिश तो नहीं हुई लेकिन नूंह में तार ठीक करने गए बिजली कर्मचारी विरेंद्र की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल, ट्रांसफॉर्मर के नीचे बारिश का पानी भरा हुआ था और जब वह पानी में उतरकर ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचे, तो उन्हें करंट लग गया।

हिसार, भिवानी, मेवात, जींद, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र समेत कई जिलों में बरसाती पानी में फसलें डूबी हुई हैं। रेवेन्यू पटवारी खेतों में जाकर सर्वे कर रहे हैं और फसल नुकसान को पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं। शनिवार को हरियाणा में सबसे गर्म जिला पलवल रहा, जहां 36.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान पानीपत के उझा क्षेत्र के आसपास रहा, जहां 32.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Haryana weather updtate : सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में

प्रदेश में 20 सितंबर तक औसतन 411.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 568.4 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 38 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1116.9 एमएम दर्ज की गई है जबकि सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 एमएम दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : हरियाणा में 103 तरह की भर्तियों को मंजूरी, जल्द जारी होंगे 6377 पदों के लिए ज्वाइनिंग लैटर, देखें पूरी डिटेल

HKRN Joining : हरियाणा में 103 तरह की भर्तियों को मंजूरी, जल्द जारी होंगे 6377 पदों के लिए ज्वाइनिंग लैटर, देखें पूरी डिटेल


Follow Us:

और पढ़ें

Mahendra Singh Tikait jind bku ramraji dhull

Mahendra Singh Tikait : महेंद्र सिंह टिकैत ने भाकियू को कभी कमजोर नहीं होने दिया : रामराजी ढुल पोंकरी खेड़ी

Rain alert Haryana weather update mausam imd alert

Rain Alert Haryana : हरियाणा में आज और कल जींद समेत 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 8 से रात की ठंड बढ़ेगी, देखें मौसम का पूर्वानुमान

Haryana Rain Alert mausam change weather update

Haryana Weather Today : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम का रूख, 12 जिलों में बारिश के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

IMT haryana IMT fresh registration in Jind

IMT Haryana : आईएमटी के लिए नए सिरे से सहमति लेकर ई-भूमि पोर्टल पर होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन, देखें नए आदेश

Harayan weather update today weather aaj ka mausam

Aaj ka Mausam : हरियाणा में आज 8 जिलों में बरसात का अलर्ट, कल और परसों भी बारिश, जाने आगे का पूर्वानुमान

Haryana weather update aaj ka mausam kal ka mausam

Haryana weather change : हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज और कल 4 जिलों में बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान 

Leave a Comment