Haryana Weather Update : चंडीगढ़। हरियाणा में इस मानसून सीजन में पिछले चार साल का रिकार्ड टूट गया है. सितंबर महीने में साल 2021 के बाद इस बार सबसे ज्यादा बारिश हुई है. आज हरियाणा के छह जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं तो बाकी जगहों पर मौसम साफ रहेगा.
हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि वीरवार को यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में बादलवाई के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है. जींद, कैथल,सिरसा, फतेहाबाद, हिसार,रोहतक, पानीपत, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, मेवात और पलवल में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. डॉ. खीचड़ ने बताया कि 14 सितंबर तक मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान है.
Haryana Weather Update : 5754 गांवों में जलभराव से फसलों को नुकसान
इस सीजन की बारिश और नहरों के ओवरफ्लो होने के बाद टूटने से हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर, अंबाला, भिवानी, जींद समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए और करीब 5754 गांवों में खेतों में खड़ी 18 लाख 66 हजार एकड़ फसल डूब गई. 3 लाख से ज्यादा किसान की फसल को नुकसान है. हालांकि सरकार द्वारा जहां पर फसलों को नुकसान है, वहां क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है, ताकि किसान अपने नुकसान की भरपाई करवा सकें.
Haryana Weather Update : सबसे ज्यादा यमुनानगर में तो सबसे कम सिरसा में बारिश
मानसून सीजन इस बार भी उत्तर हरियाणा पर मेहरबान रहा. सबसे ज्यादा यमुनानगर में करीब 1080 mm बारिश दर्ज की गई। वहीं अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र में भी अच्छी बारिश है. दक्षिण में महेंद्रगढ़ जिले में 818 mm बारिश दर्ज की गई है. सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 mm दर्ज की गई है जबकि इसके बाद भिवानी में 369.4 mm कम बारिश है. 11 सितंबर तक प्रदेश में 388.4 mm बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 564 mm बारिश हो चुकी है.
Haryana Weather Update : मानसून पड़ा कमजोर
डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में अब मानसून कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. इस कारण 14 सितंबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की ही संभावना है. बाकी जगह मौसम साफ रहने का अनुमान है. डॉ. खीचड़ ने बताया कि साल 2021 में जुलाई-अगस्त में कम व सितंबर में तेज बारिश हुई थी, जबकि मौजूदा सीजन में जुलाई-अगस्त के साथ अभी तक सितंबर में भी तेज बारिश देखने को मिली है.











