Jaat Dharamshala President : हरियाणा के जींद की अर्बन एस्टेट स्थित जाट धर्मशाला का संचालन करने वाली जाट धर्मार्थ सभा के प्रधान व कार्यकारिणी के लिए आज वोटिंग होगी। जाट धर्मशाला की चौधर के लिए हालांकि दो ही पक्ष आमने सामने हैं, लेकिन चुनाव रोचक हो गया है। इसको लेकर न सिर्फ उम्मीदवार पसीना बहा रहे हैं, बल्कि राजनीतिक जोर भी लग रहा है। इसको लेकर बुधवार को भी एक कालेजियम सदस्य को अपने पक्ष में लाने के बड़े स्तर पर प्रयास हुए। इसका क्या परिणाम आएगा, यह तो आज आने वाला चुनाव रिजल्ट ही बताएगा। वहीं निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन से ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए पत्र लिखा है।
बता दें कि जाट धर्मार्थ सभा (Jaat Dharmarth sabha) के चुनाव में दो पक्ष आमने सामने हैं। इसमें ईश्वर सिंह उझानिया के नेतृत्व में पैनल चुनाव लड़ रहा है दूसरे पक्ष में फूल कुमार मोर नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधान पद पर इन दो के अलावा एक नामांकन ओर भी आया है। इससे पहले फूल कुमार मोर पैनल टूटने को लेकर उनके गुट द्वारा जाट धर्मशाला में भी नारेबाजी की गई थी। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने पहले ही शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
Jaat Dharamshala President बड़े नेता भी चुनावी रण में
बेशक चुनाव जाट धर्मार्थ सभा के लिए हो रहा है, लेकिन इसमें बड़े स्तर पर राजनीतिक जोर लग रहा है। इससे पहले भी फूल कुमार मोर पैनल से एक नामांकन वापस करवाने में प्रदेश के एक बड़े नेता की भूमिका रही है। इसके कारण ही राजनीति गर्मा गई है। वीरवार कोई बैठक में भी दो बड़े राजनीतिक दलों के प्रभावशाली नेता पहुंचे और अपने तरीके से चुनावी रणनीति बनाई।
Jaat Dharamshala President : छह बैलेट पेपर होगा चुनाव
सभा के प्रधान, उप प्रधान, महासचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष के साथ 16 कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव होगा। ऐसे इसके लिए छह मत पत्र रहेंगे। निर्वाचन अधिकारी रोहित ढांडा के अनुसार प्रधान पद के एक मतपत्र पर तीन उम्मीदवारों का निशान होगा तो अन्य पदाधिकारियों के लिए भी एक-एक मतपत्रों पर मतदान होगा। इन पर दो-दो निशान रहेंगे। छठा मतपत्र कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होगा। इस पर 31 निशान होंगे। इसमें कालेजियम सदस्य 16 का चुनाव करेंगे। फूल कुमार गुट से एक कार्यकारिणी सदस्य द्वारा नाम वापस लेने के कारण एक उम्मीदवार कम हो गया है। अन्यथा इस मतपत्र पर 32 चुनाव चिह्न होते।
Jaat Dharamshala President : कोई भी दो आईडी लाना जरूरी
निर्वाचन अधिकारी रोहित ढांडा के अनुसार चुनाव 105 चुने हुए कालेजियम सदस्य ही कार्यकारिणी के लिए मतदान करेंगे। सभी कालेजियम सदस्यों को ही चुनाव में भाग लेने की अनुमति है। इसके लिए कोई भी दो पहचान पत्र लाना जरूरी है। चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सभी तैयारी कर ली गई हैं।













