Jind to Jammu Katara Bus Service Start : कटरा के लिए जींद से रोडवेज बस की सुविधा दोबारा शुरू हो गई है। पिछले दिनों पहाड़ों में हुई भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण जींद से कटरा जाने वाली बस का संचालन प्रभावित था। जींद से जाने वाली बस जालंधर से वापस लौट रही थी। स्थिति में सुधार होने पर ये बस जम्मू तक जाने लगी थी। अब बस पहले की तरह कटरा तक जाना शुरू हा गई है।
जींद बस स्टैंड से जम्मू कटरा के लिए जाने वाली बस में प्रतिदिन 20 ज्यादा श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं। जींद से जम्मू कटरा के लिए बस सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर चलती है, जो नरवाना, संगरूर व लुधियाना होते हुए 13 घंटे सफर तय करके शाम सात बजे कटरा पहुंचती है।
जींद से कटरा (Jind to Jammu Katara Bus Service Start) की दूरी करीब 575 किलोमीटर है। रोडवेज बस से कटरा जाने के लिए 750 रुपये किराया लगता है। ये बस कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन सुबह पांच बजे पानीपत होकर दिल्ली के लिए वापसी करती है। यात्रियों की मांग पर जम्मू- कटरा के लिए बस जनवरी में शुरू की गई थी।
जींद बस स्टैंड डीआइ जसमेर खटकड़ ने बताया कि पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्र में वर्षा और भूस्खलन के कारण जींद से कटरा जाने वाली बस केवल जालंधर तक भेजी जा रही थी। बाद में हालात सुधरे, तो जम्मू (Jind to Jammu Katara Bus Service Start) तक ये बस जाने लगी थी। अब स्थिति सामान्य होने पर कटरा तक बस जा रही है।











