Jind two Sister Champion : वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, कलौदा खुर्द की छात्राओं ने खेलों के क्षेत्र में एक बार फिर अपने संघर्ष का लोहा मनवाया है। सगी बहनें छात्रा सिमरन और जस्स ने स्टेट एसोसिएशन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय, परिवार और पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया।
प्राचार्या वीना डारा ने बताया कि जहां सिमरन ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया, वहीं बहन जस्स ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इन दोनों छात्राओं का चयन अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहां वे हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
स्कूल निदेशक प्रदीप नैन ने कहा कि दोनों छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन और मेहनत से हर मंज़िल हासिल की जा सकती है। विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी वे स्वर्णिम इतिहास रचेंगी। प्राचार्या वीना डारा ने इस उपलब्धि को खेल शिक्षकों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताते हुए कहा कि सिमरन और जस्स जैसी छात्राएं विद्यालय की पहचान हैं। यह पहली बार नहीं है जब इन बहनों ने उपलब्धि हासिल की है। पिछले वर्ष भी सिमरन और जस्स ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर पदक जीते थे।











