PM Suryaghar Free Bijli : हरियाणा में लोगों के घर सरकार की पीएम सूर्यघर फ्री बिजली योजना से रोशन होने जा रहे हैं। इसे लेकर योजना की शुरूआत हो चुकी है। इसके तहत योजना के पात्र परिवार सोलर पैनल लगवाकर न सिर्फ अपना बिजली बिल जीरो कर सकते हैं, बल्कि एक्स्ट्रा बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे।
कैथल डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंत्योदय परिवार, जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपए से कम है और सालाना बिजली खपत 2400 यूनिट तक है, वे 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार से 60 हजार रुपए और हरियाणा सरकार से 50 हजार रुपए यानी कुल 1.10 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं जिन परिवारों की सालाना आय 3 लाख रुपए तक है और खपत 2400 यूनिट तक है, उन्हें 2 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार से 60 हजार रुपए और हरियाणा सरकार से 20 हजार रुपए यानी कुल 80 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा।
इसके अलावा, 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 78 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। डीसी प्रीति ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार का अनुदान सभी आय वर्गों के लिए है। यानी अनुदान पाने के लिए आय से जुड़ी कोई शर्त नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने पर न केवल बिजली का खर्च बचेगा, बल्कि जो बिजली खपत से ज्यादा होगी, उसे सरकार खरीदेगी और उसका भुगतान सीधे मकान मालिक को किया जाएगा।











