Delhi Police Bharti : दिल्ली पुलिस में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में पुरुष और महिला कांस्टेबल (Executive) पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन (SSC Delhi Police Bharti Notification) जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 7565 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 21 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
पाठकों को बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SSC Delhi Police Constable Vacancy 2025: Overview
यह मौका उन सभी युवाओं के लिए बेहद खास है, जो पुलिस सेवा में करियर बनाना चाहते हैं। यदि आप 10+2 पास हैं और दिल्ली पुलिस (Delhi Police Bharti) में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर है। इस आर्टिकल में हम आपको पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, शारीरिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन की पूरी जानकारी आसान भाषा में बताएंगे।नीचे दिए गए टेबल में पूरी जानकारी देखें।
- Recruitment Authority: SSC
- Post Name: Constable (Executive) – Male & Female
- Total Vacancies: 7565
- Apply Online Dates: 22 Sept – 21 Oct 2025
- Exam Date: Dec 2025 / Jan 2026
- Mode of Application: Online
- Official Website: ssc.gov.in
SSC द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना 22 सितंबर 2025 को जारी की गई। इस नोटिफिकेशन में सभी जरूरी जानकारियाँ जैसे – आवेदन तिथि, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है। इस भर्ती में कुल 7565 पद शामिल हैं, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4408 पद, महिला उम्मीदवारों के लिए 2496 पद और पूर्व सैनिकों के लिए 661 पद आरक्षित हैं। इसका मतलब है कि सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा।
Delhi Police Vacancy 2025 Important Dates
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन और परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ पहले ही अधिसूचना में जारी कर दी गई हैं। नीचे टेबल में पूरी जानकारी दी गई है:
- Online Application Start: 22 September 2025
- Last Date to Apply Online: 21 October 2025 (11:00 PM)
- Last Date for Fee Payment: 22 October 2025 (11:00 PM)
- Application Correction Window: 29 – 31 October 2025
- Exam Date (CBE): December 2025 / January 2026
कुल 7565 पदों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है।
- Constable (Male): 4408
- Constable (Female): 2496
- Ex-Servicemen (Others): 285
- Ex-Servicemen (Commando): 376
- Total Vacancies: 7565
Delhi Police Constable Application Fee 2025
इस भर्ती में आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है।
- General / OBC / EWS: ₹100/-
- SC / ST / Ex-Servicemen / Female: कोई शुल्क नहीं
- Payment Mode: BHIM UPI, Net Banking, Debit/Credit Card
Delhi Police Constable Bharti 2025 Eligibility Criteria
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे।
- Age Limit (as on 1 July 2025):
- General: 18–25 वर्ष
- SC/ST: 5 वर्ष की छूट
- OBC: 3 वर्ष की छूट
- Educational Qualification:
- 10+2 (Intermediate) पास होना अनिवार्य।
- कुछ पदों के लिए 11वीं पास भी मान्य।
- पुरुष उम्मीदवारों के पास LMV ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
Delhi Police Constable Selection Process 2025
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में होगी:
- Written Examination (CBE)
- Physical Efficiency & Measurement Test (PE&MT)
- Document Verification (DV)
- Medical Examination
सभी चरण पास करना अनिवार्य है, तभी उम्मीदवार का नाम अंतिम मेरिट लिस्ट में आएगा।
Delhi Police Constable Exam Pattern 2025
लिखित परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन (CBE) होगी और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- Duration: 90 मिनट
- Total Marks: 100
- Negative Marking: 0.25 per wrong answer
- Exam Level: 10वीं (Matriculation)
Subject-wise Marks:
- GK/Current Affairs: 50
- Reasoning: 25
- Numerical Ability: 15
- Computer Knowledge: 10
इसका मतलब है कि अधिकतर फोकस सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर होगा।
Delhi Police Constable Physical Test Details 2025
शारीरिक परीक्षा में उम्मीदवारों की फिटनेस जांची जाएगी।
Male Candidates:
- Height: 170 cm
- Chest: 81–85 cm
- 1600m Race: 6–8 मिनट
- Long Jump: 12–14 ft
- High Jump: 3’3”–3’9”
Female Candidates:
- Height: 157 cm
- 1600m Race: 8–10 मिनट
- Long Jump: 8–10 ft
- High Jump: 2’6”–3’
यह टेस्ट पास करना जरूरी है, नहीं तो लिखित परीक्षा पास करने के बावजूद चयन नहीं होगा।
यह खबर भी पढ़ें : सब कुछ होते हुए भी जिंदगी में अकेली पड़ गई सपना चौधरी, देखें क्या कहा
सब कुछ होते हुए भी कुछ नहीं,, जिंदगी में अकेली पड़ी सपना चौधरी, सुनाई आपबीती













