Mhari Sadak Application use : हरियाणा में अगर कहीं पर भी टूटी सड़क दिखे या फिर सड़क में गहरे गड्ढे दिखें तो इसके लिए सरकार ने एक नई एप्लीकेशन लाँच की है। ′म्हारी सड़क’ नाम से लाँच की गई इस एप्लीकेशन पर शिकायत दर्ज करवाएं और जल्द से जल्द सड़क संबंधी शिकायत का समाधान करवाएं। सीएम नायब सिंह सैनी ने आज यानि 4 अक्टूबर को इस एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। सरकार का दावा है कि इस एप्लीकेशन पर आने वाली सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा।
जी हां। हरियाणा सरकार ने म्हारी सड़क नाम से एप्लीकेशन बनाकर जन सुविधा के लिए नई पहल की है। HRAC और लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा www.mharisadak.haryana.gov.in नाम से वेबसाइट और Mahari Sadak नाम से गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन बनाई है। इस पर लॉग इन कर के टूटी सड़कों का फोटो अपलोड कर के समस्या का समाधान करवाया जा सकता है। हम आपको बताते हैं म्हारी सड़क एप्लीकेशन को कैसे प्रयोग करना है और कैसे फोटो क्लिक कर इस पर अपलोड करने हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से इस एप्लीकेशन का शुभारंभ किया। इस दौरान हरियाणा लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा, हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
Mhari Sadak Application use : कैसे करें शिकायत, जीयो टैगिंग जरूरी
अगर आपके एरिया में कहीं पर सड़क टूटी हुई है तो इसके लिए आपको उस जगह पर जाना होगा, जहां पर सड़क टूटी हुई है। इसके बाद www.mharisadak.haryana.gov.in पर जाएं या फिर गूगल प्ले स्टोर से जो एप्लीकेशन डाउनलोड की है, उसे खोलें। इसके बाद मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी भरकर साइन इन या रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके बाद लोकेशन को ऑन कर के जीयो टैगिंग के जरिए फोटो क्लिक करें और एप्लीकेशन में अपलोड कर दें।

जीयो टैगिंग से पीडब्ल्यूडी (PWD) को ये पता चल जाएगा कि किस longitude and latitude पर सड़क टूटी हुई है। इससे विभाग का कर्मचारी मौके पर जाकर देख सकेगा और टूटी सड़क को तुरंत ठीक करवाया जाएगा। इसके लिए समय सीमा भी निर्धारित होगी और तय समय में ही सड़क की रिपेयरिंग होगी। एप्लीकेशन पर बाकायदा ये पता चल पाएगा कि आपकी शिकायत दर्ज हो गई है और इसका समाधान भी हो गया है या नहीं। किसी भी समय शिकायत की ट्रेसिंग की जा सकेगी और इसकी पूरी हिस्ट्री चेक की जा सकेगी।
Mhari Sadak Application use : एप्लीकेशन की विशेषताएं
- यह एप्लीकेशन पूरी तरह से लाइव लोकेशन बेस्ड है।
- ऑफलाइन मोड भी सपोर्ट करेगी।
- आईडी के जरिए शिकायत दर्ज करवाने के बाद मैसेज के जरिए कन्फर्मेशन मिलेगी।
- एक से ज्यादा भाषाओं में एप्लीकेशन होगी।
- जो शिकायत दर्ज करवाई जाएगी, वह ट्रैक भी हो सकेगी।
- इसमें आम नागरिक और विभाग के लिए लॉग इन का आप्शन दिया गया है।

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा का कहना है कि इस (Mhari Sadak Application) एप्लीकेशन से आम जन को सुविधा मिलेगी और वह अपने क्षेत्र की टूटी सड़कों का समाधान एप्लीकेशन के जरिए करवा सकेंगे। मुख्यालय से भी एप्लीकेशन की मॉनिटरिंग होगी, ताकि स्थानीय कर्मचारी व अधिकारी लीपापोती नहीं कर सकेंगे। कार्यों में पारदर्शिता आएगी।
ये खबर भी पढ़ें : हरियाणा में नया जिला, तहसील, उपमंडल बनाने को सरकार की है ये शर्तें,11 नए जिले बनाने के लिए मिले प्रस्ताव, देखें सभी के नाम











