Instagram vs YouTube earning : सोशल मीडिया के अलग-अगल प्लेटफार्म आज केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि कमाई का जरिया भी बन चुके हैं। कमाई भी सीधे डॉलरों में होती है, जो बाद में रुपयों में बदलकर खातों में आ जाती है। इसके लिए फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर यूजर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और कुछ लोग इनसे रुपए भी कमाते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब से ज्यादा कमाई होती है या फिर इंस्टाग्राम से। हालांकि दोनों से ही रुपए कमाए जा सकते हैं।
YouTube से कैसे होती है कमाई
यूजर्स को बता दें कि यूट्यूब काफी समय से क्रिएटर्स के लिए कमाई का भरोसेमंद प्लेटफॉर्म माना जाता है। गूगल एडसेंस (Google AdSense) के जरिए यूट्यूब पर कमाई होती है और गूगल एडसेंस की अप्रूवल लेने के लिए यूटयूब चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइमर होने चाहिएं और पिछले एक साल यानि 12 महीने में 4 हजार घंटे का वाचिंग टाइम पूरा होना चाहिए। इसके बाद गूगल एडसेंस (Google AdSense) की अप्रूवल मिल जाती है। अप्रूवल मिलने के बाद जब हम वीडियो अपलोड करते हैं तो उन पर विज्ञापन दिखने लगते हैं। इन विज्ञापन पर इंप्रेशन और क्लिक करने के हिसाब से रेवेन्यू जैनरेट होता है।
Instagram vs YouTube earning : कितने व्यूज और क्लिक पर आता है रेवेन्यू
गूगल एडसेंस (Google AdSense) की अप्रूवल मिलने के बाद यूट्यूब पर अगर कोई वीडियो डाली जाती है तो 10 हजार व्यूज आने पर 1 से 5 डॉलर तक की कमाई होती है। यानि कि (करीब 80 से 400 रुपये) तक की कमाई 10 हजार व्यूज आने पर हो जाती है। अगर फाइनेंस से रिलेटेड कंटेट होता है तो कमाई ज्यादा भी हो सकती है।

ज्यादा कमाई के लिए ये चीजें भी जरूरी
यूट्यूब पर किस तरह का कंटेट डालना चाहिए कि कमाई ज्यादा हो तो इसके लिए हाई रिलेवेंसी कंटेट होना चाहिए। आपकी वीडियो किन देशों में देखी जा रही है, यह भी निर्भर करता है, क्योंकि अगर आपकी वीडियो इंडिया की बजाय दूसरे देशों में देखी जाती है तो इससे कमाई दो गुणा ज्यादो होती है। इसके अलावा फाइनेंस से संबंधित मटीरियल डालने पर सीपीसी हाई होती है और क्लिक से ज्यादा रेवेन्यू आता है।
इंस्टाग्राम पर कमाई का क्या है पैमाना
इंस्टाग्राम (Instagram) पर कमाई का तरीका यूट्यूब से अलग होता है। यहां गूगल से अप्रूवल की जरूरत नहीं पड़ती। इंस्टाग्राम पर इन्कम का बड़ा हिस्सा ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सर्ड पोस्ट और रील्स बोनस प्रोग्राम से आता है। भारत में ज्यादातर इंस्टाग्राम क्रिएटर्स की कमाई स्पॉन्सर्ड कंटेंट और एफिलिएट मार्केटिंग पर आधारित होती है। यहां व्यूज के हिसाब से रुपए नहीं मिले। अगर आपकी रील्स वायरल हो रही हैं तो ब्रांड्स प्रमोशन के लिए खुद ही संपर्क करने लगते हैं।
किस प्लेटफार्म पर ज्यादा कमाई
अब बात आती है ज्यादा कमाई की तो जल्दी कमाई के मामले में इंस्टाग्राम आगे है। यूट्यूब पर कमाई के लिए पहले नियम व शर्तें पूरी करनी पड़ती हैं। इसके बाद अप्रूवल मिलती है और फिर कमाई स्टार्ट होती है।













