Consumer Commission Decision : किसान ने करवाया था फसल बीमा, कंपनी ने नहीं दिया खराबे का मुआवजा, 6 साल लड़ाई लड़ी, अब 2.50 लाख रुपए मिलेंगे

On: September 23, 2025 9:07 AM
Jind Insurance Company will give compensation of Rs 2.57 lakh to the farmer in legal battle.

Join WhatsApp

Join Now

Jind Consumer Commission Decision :  जींद के गांव भैरोखेड़ा के 98 वर्षीय किसान चंद्र ने उपभोक्ता कमीशन जींद में एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस के खिलाफ फसल खराबे के मुआवजे का मुकदमा लगभग तीन साल की कानूनी लड़ाई के बाद जीता। बुजुर्ग किसान ने अपनी 10 एकड़ गेहूं फसल का बीमा बैंक आफ बड़ौदा के माध्यम से 13 दिसंबर 2019 को करवाया था।

उसके बाद किसान की फसल जलभराव के कारण खत्म हो गई थी। बुजुर्ग किसान ने कृषि विभाग व इंश्योरेंस कंपनी कार्यालय के चक्कर काटे, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उसके बाद किसान ने अधिवक्ता रणबीर नरवाल के माध्यम से जिला उपभोक्ता अदालत में 23 फरवरी 2021 को मुकदमा दायर कर दिया। लगभग तीन वर्ष की कानूनी लड़ाई के बाद बुजुर्ग किसान के हक में उपभोक्ता कमीशन ने (Jind Consumer Commission Decision) फैसला सुनाया।

Jind Consumer Commission Decision : बीमा कंपनी को देनें होंगे 2.57 लाख रुपए

उपभोक्ता कमीशन के अध्यक्ष एके सरदाना की पीठ द्वारा सात जून 2024 को बीमा कंपनी को जवाब देही तय करते हुए बुजुर्ग किसान को दो लाख 57 हजार 418 रुपये मुआवजा देने का आदेश जारी किया। इसके साथ-साथ कानूनी प्रक्रिया खर्च व मानसिक पीड़ा के तौर पर भी 20 हजार रुपये किसान को देने का आदेश दिया गया।

बुजुर्ग किसान ने इस उम्र में भी अपना धैर्य रखते हुए उन सब के लिए एक नजीर पेश की जो लोग हार के भय से हारकर घर बैठ जाते हैं। जब एडवोकेट रणबीर सिंह नरवाल के साथ बुजुर्ग अपना चेक लेने आए तो उनके चेहरे पर एक विशेष खुशी थी।

उपभोक्ता अदालत और वकील का (Jind Consumer Commission Decision) धन्यवाद करते हुए किसान ने कहा कि उन्होंने अंग्रेजों का दौर भी देखा है। वहीं आजादी के बाद वह अनुभूति कर रहा है कि हमारे देश का कानून सभी नागरिकों की सुरक्षा, न्याय व सम्मान के लिए बना है।

 

 


Follow Us:

और पढ़ें

Mahendra Singh Tikait jind bku ramraji dhull

Mahendra Singh Tikait : महेंद्र सिंह टिकैत ने भाकियू को कभी कमजोर नहीं होने दिया : रामराजी ढुल पोंकरी खेड़ी

Rain alert Haryana weather update mausam imd alert

Rain Alert Haryana : हरियाणा में आज और कल जींद समेत 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 8 से रात की ठंड बढ़ेगी, देखें मौसम का पूर्वानुमान

Haryana Rain Alert mausam change weather update

Haryana Weather Today : हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम का रूख, 12 जिलों में बारिश के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

IMT haryana IMT fresh registration in Jind

IMT Haryana : आईएमटी के लिए नए सिरे से सहमति लेकर ई-भूमि पोर्टल पर होगा किसानों का रजिस्ट्रेशन, देखें नए आदेश

Harayan weather update today weather aaj ka mausam

Aaj ka Mausam : हरियाणा में आज 8 जिलों में बरसात का अलर्ट, कल और परसों भी बारिश, जाने आगे का पूर्वानुमान

Haryana weather update aaj ka mausam kal ka mausam

Haryana weather change : हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, आज और कल 4 जिलों में बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान 

Leave a Comment