Jind Dhola Khatkar police remand : हरियाणा में हत्या, फिरौती, हत्या का प्रयास, आर्म्ज एक्ट समेत 10 से ज्यादा संगीन अपराधों में शामिल रहे धौला खटकड़ को जींद पुलिस भौंडसी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। जींद में खटकड़ टोल, उचाना मंडी, मिल और फैक्ट्री के पास फायरिंग में धौला खटकड़ का नाम सामने आया था और फायरिंग करने वाले आरोपियों को पिस्तौल भी धौला ने ही दिलवाई थी। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
3 जून 2025 को सदर थाना क्षेत्र में ईक्कस गांव के पास पुलिस की दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसमें दोनों बदमाशों को टांग पर गोली लगी थी। बदमाश धौला खटकड़ (Jind Dhola Khatkar) के गुर्गे थे। उनकी पहचान रोहतक जिला के गांव इंद्रगढ़ निवासी मोहित जांगड़ा और शामलो कलां के मोहित शर्मा के रूप में हुई थी। उनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए थे।
इसे पहले इन दोनों आरोपियों ने 28 मई को बदमाशों ने उचाना में कई जगहों पर फायरिंग की थी, जिसमें एक फैक्ट्री और एक खाद-बीज की दुकान शामिल थी। उन्होंने फैक्ट्री मालिक से 50 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी थी। बदमाशों ने खुद को धौला खटकड़ गैंग का सदस्य बताया था। आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह जमानत पर चल रहे थे।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि धौला खटकड़ (Jind Dhola Khatkar) के कहने पर ही उन्होंने फायरिंग की थी। धौला खटकड़ भोंडसी जेल में बंद था। जींद सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने कहा कि धौला खटकड़ को प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लाया गया है। आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। धौला खटकड़ पर प्रदेश के कई जिलों में दर्जनभर मामले दर्ज है।












