Kaithal hospital laparoscopy machine : हरियाणा के कैथल जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। कैथल के सिविल अस्पताल में अब पित्त की थैली के फ्री ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए मरीजों को बाहर प्राइवेट अस्पतालों में ज्यादा रुपए मोटी रकम खर्चने की जरूरत नहीं होगी। लेटेस्ट तकनीक से दूरबीन के जरिए ऑपरेशन शुरू हो चुके हैं।
बता दें कि कैथल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय के सिविल अस्पताल में नई लेप्रोस्कोपी मशीन (Kaithal hospital laparoscopy machine) लगाई गई थी। इस मशीन को अब शुरू कर दिया गया और इसकी मदद से ऑपरेशन किए जाने लगे हैं। अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार मरीज ऑपरेशन को लेकर पहुंच भी रहे हैं।

यूं तो पित्त की थैली में ऑपरेशन की सुविधा के लिए यह मशीन छह साल से अस्पताल में आई हुई है लेकिन तब से यह बंद ही पड़ी थी। कुछ दिन बाद इस मशीन (Kaithal hospital laparoscopy machine) को नूंह जिले के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया था। वहां भी इस मशीन को ज्यादा प्रयोग में नहीं लिया गया, जिसके बाद अब फिर से कैथल के सिविल अस्पताल में इस आधुनिक मशीन को इंस्टाल करवाकर ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं।
कैथल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर (PMO) डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में लेप्रोस्कोपी मशीन से मरीजों को फ्री ऑपरेशन करवाने में सहायता मिल रही है। अगर यह ऑपरेशन प्राइवेट अस्पताल में करवाया जाता है, तो इस पर हजारों रुपए खर्च आ जाता है। अब अस्पताल में ही यह सुविधा मिलने से लोगों को प्राइवेट अस्पतालों (Kaithal hospital laparoscopy machine) में नहीं जाना पड़ेगा। उनके धन और समय दोनों की बचत होगी। अस्पताल में आकर मरीज पित्त की पथरी का दूरबीन से ऑपरेशन करवा सकते हैं।











