PM Kisan Nidhi Scheme update : केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि के तहत करोड़ों किसानों की 21वीं किस्त रूक गई है। किसानों की यह किस्त क्यों रूकी और इसका क्या समाधान होगा, इसे लेकर सरकार ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में दो हजार रुपए दिए जाते हैं यानि कि साल में छह हजार रुपए किसान को मिलते हैं। पिछले माह 20वीं किस्त जारी हुई थी तो ऐसे में अब अगली किस्त नवंबर-दिसंबर में जारी होने की उम्मीद मानी जा रही है लेकिन करोड़ों किसानो को तो 20वीं इंस्टालमेंट यानि किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है।
ये कारण आ रहा सामने
सरकार ने ऑफिशियल साइट पर नोटिफिकेशन डाला है। इसमें कहा गया है कि ऐसे किसान जिन्होंने 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी है या मालिकाना हक लिया है। ऐसे परिवार जहां एक से अधिक सदस्य योजना का फायदा ले रहे हैं, उनका लाभ इस बार रोका गया है। उदाहरण के तौर पर अगर पति-पत्नी दोनों या फिर माता-पिता और उनके 18 साल से ऊपर के बेटे-बेटियां एक साथ किश्त का पैसा ले रहे हों। यानी, एक ही जमीन पर कई दावेदार लोग फायदा उठा रहे हैं तो PM Kisan Yojana 21st Installment की किस्त को रोक दिया गया है। इस बार आधार कार्ड के अलावा फैमिली आईडी से भी डेटा उठाया गया है।

कैसे चेक करें, किस्त रूकने का कारण
अगर किसी किसान को इस बार की किस्त नहीं मिली है तो वह पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Know Your Status यानी केवाईसी की सर्विस मिल रही है। यहां जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद चेक कर सकते हैं। जिन किसानो को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता, वह आधार कार्ड नंबर भरकर ओटीपी भेज कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते हैं।
इन औपचारिकताओं को कर लें पूरा
E-KYC : पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसे आप पोर्टल, मोबाइल ऐप या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से कर सकते हैं।
आधार लिंक: आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।
जमीन वेरिफिकेशन : आपकी जमीन का रिकॉर्ड भी वेरिफाइड होना चाहिए। अगर ये प्रक्रियाएं अधूरी हैं, तो किस्त अटक सकती है।











